Pages

Saturday 17 December 2011

UTTARAKHAND VISHIST BTC AGRICULTURE IS NOT A VALID AND SCIENCE DIGREE


सरकार शायद यही चाहती है की राज्य में आन्दोलन हो, विद्यार्थी  जाम लगाये ,घेराव करे कोर्ट जाये, क्योकि विशिस्ट BTC के  जो पद निकाले  गये है वो ऊंट के मुह में जीरा है सूत्रों की माने तो ८००० पद रिक्त है तो समझ  नहीं आ रहा की सरकार को रिक्त पद भरने में क्या दिक्कत है टेट पास अभ्यर्थियों के मुकाबले रिक्तिया बहुत कम है, Bsc (एजी) अभ्यर्थियो के साथ तो सरासर  नाइंसाफी हो रही है न तो उनका रिजल्ट  निकला जा रहा है नाही   अधिकारी ये बताने को तैयार है की उनका RISULT  क्यों रोका गया है, सुना है की उत्तराखंड सरकार Bsc (Ag) को स्नातक डिग्री ही नहीं मानती,क्यों भाई ४ वर्षीय डिग्री में ऐसी क्या कमी है यह तो SIENCE  की डिग्री है  अगर सरकार नहीं मानती तो छात्रों को कोर्ट जाना ही पड़ेगा पूरी दुनिया में AGRICULTUR  एक  विज्ञानं  मानी  जाती है हमारे यहा के अधिकारी गन पता नही कौन सा ज्ञान प्राप्त किये है  कि उन्हें ये डिग्री ही नहीं लग रही, भगवान ऐसे अधिकारियो   को सद्बुद्धि दे और छात्रों के साथ न्याय करे,कम रिक्तियों को    लेकर   हरिद्वार के छात्रों ने   DEO का  घेराव किया और अपनी नारजगी जाहिर क़ी, यदि सरकार रिक्तिया नही बढ़ाती तो हो सकता है क़ि आन्दोलन और तेज हो जाये .अतः सरकार को बेरोजगारों क़ि भी सुननी चाहिए       

1 comment:

ENTER YOUR COMMENT HERE..................

Note: only a member of this blog may post a comment.